VIZAG GAS LEAK UPDATE : 13 DEAD , 1 CRORE TO DEATH FAMILY , 10 LAKHS TO PEOPLE ON VENTILATORS GOVT SAYS

विशाखापट्टनम  आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह अचानक स्टाइरीन गैस लीक (Styrene Gas leakage) होने से बड़ा हादसा हो गया। एनडीआरएफ ने बताया है कि गैस लीक की इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में हुआ। गांव की एलजी पॉलिमर उद्योग (LG Polymers Industry) में हुए इस हादसे में अभी 800 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। काफी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि अभी भी कई मरीजों की हालत नाजुक है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे। इस गैस कांड के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने ऐलान किया कि प्रत्‍येक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और जो लोग वेंटिलेटर पर हैं उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि अब गैस को बेअसर कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि गैस कैसे लीक हुई इस घटना की जांच की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच दिल्ली- मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट चीन की कंपनी को मिला

Updated list of 124 containment zones in Vizag

1 Min Read- Wake Up