अम्बानी की बेटी बनेगी शेखावाटी की बहू - Todays Highlight

अम्बानी की बेटी बनेगी शेखावाटी की बहू


बगड़ के सेठ पीरामल के परिवार में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का रिश्ता तय हुआ है। आनंद पीरामल की सगई ईशा अम्बानी के साथ होने पर पूरे बगड़ में ख़ुशी की लहर है। आनंद ने महाबलेश्वर में एक मंदिर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था जिसे ईशा ने और उसके परिवार ने स्वीकार किया। 
मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति हैं जिनकी बेटी अब शेखावाटी का बहू बनेगी। 
शेखावाटी से बड़े बड़े सेठों ने देश विदेश में अपने कारोबार का डंका बजाया है मगर फिर भी यहाँ की सेठों की ख़ास बात है कि वो अपनी मूल स्थान को सम्मान देना नहीं भूलते। झुंझुनू से ही बिड़ला जी भी आते हैं जिनकी वजह से पिलानी जैसे छोटे से क़स्बे की भी अंतरराष्ट्रीय पहचान है और झुंझुनू के साथ सीकर भी अब शिक्षा के नाम से जाना जाता है। 

Comments

Popular posts from this blog

1 Min Read- Wake Up

#Me_Too के आरोपो से घिरे लोग , अनु मलिक Indain Idol जूरी पैनल से आउट

Updated list of 124 containment zones in Vizag