#Me_Too के आरोपो से घिरे लोग , अनु मलिक Indain Idol जूरी पैनल से आउट
कई हस्तियों पर लगा #MeToo के तहत आरोप
बॉलीवुड में इस समय कई अभिनेताओं पर‘ हैशटेग मी टू’तहत आरोप लग चुके हैं जिनमें अभिनेता नाना पाटेकर, अलोक नाथ, रजत कपूर, फिल्म निर्माता विकास बहल, साजिद खान, सुभाष घई, सुभाष कपूर, और राजनेता एम. जे. अकबर भी शामिल है।
बाल प्रेमी / कामुक दरिंदा
श्वेता पंडित ने संगीतकार अनु मलिक को बाल प्रेमी और कामुक दरिंदा बताया
#MeToo के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे संगीतकार अनु मलिक को एक और झटका लगा है। सिंगिग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ ने अनु को जूरी पैनल से हटाने की घोषणा की। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) ने रविवार को एक बयान में कहा कि अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। यह शो अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा सेट ने कहा है कि इंडियन आइडल-10 के लिए विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जूरी पैनल में शामिल होने के लिए भारतीय संगीत की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। अनु मलिक पर गायिका सोना मोहपात्रा और स्वेता पंडित ने यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद सेट ने यह फैसला लिया है।
Comments
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link In Comment Box.