Posts

Russia announces world's first Covid-19 vaccine, Putin's daughter gets vaccinated

  Amid the race to develop a   Covid-19 vaccine , Russian President Vladimir Putin launched a  coronavirus vaccine , touted as the world's first such vaccine, too. The registration of the vaccine lays ground for mass inoculation even as the final stages of clinical trials to test safety and efficacy continue. The announcement came in the wake of the novel coronavirus pandemic that has infected more than 20 million people and killed nearly 750,000 worldwide, thus, crippling world economies. Russia dubbed its newly launched vaccine against coronavirus " Sputnik V " after the Soviet satellite, the head of the country's sovereign wealth fund said, as per reports. Kirill Dmitriev, the head of the Russian Direct Investment Fund which finances the vaccine project, said Phase 3 trials would start on Wednesday, industrial production was expected from September and that 20 countries had pre-ordered more than a billion doses, AFP reported.

Updated list of 124 containment zones in Vizag

Vizag has been witnessing an increase in the number of coronavirus cases over the past few weeks. The district tally stood at 571, as 41 new cases were  reported  on Wednesday. With the coronavirus cases surging in Vizag district, the authorities have been demarcating areas of coronavirus incidence as containment zones. Furthermore, restrictions on the activity and movement in the region are being imposed in these zones. Currently, there are 124 containment zones identified in Vizag. The containment zones list in Vizag further classified as Very Active Clusters, Active Clusters, and Dormant Clusters. The aforementioned categories indicate the status of the demarcated areas. If a case has been reported in an area in the past six days, then the cluster will be categorised under very active. If a COVID-19 case hasn’t been reported in a containment zone/cluster in the past 6-14 days, it comes under the active category. Likewise, if a containment cluster doesn’t register a coronavi...

लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच दिल्ली- मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट चीन की कंपनी को मिला

Image
लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच दिल्ली- मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट चीन की कंपनी को मिला लद्दाख सीमा पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी परिवहन कारपोरेशन (एनसीटीसी) के दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रोजेक्ट का एक हिस्सा चीन की निर्माण कंपनी को मिलने पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने जहां सरकार पर निशाना साधा है, वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच भी भड़का हुआ है। उसने सरकार से इस निविदा को निरस्त करने की मांग की है। प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल की अपील और आत्मनिर्भर भारत मुहिम शुरू करने के बाद देश के एक बड़े तबके में चीन और चीनी सामान का बॉयकाट करने का अभियान छिड़ा हुआ है। ऐसे वक्त में चीनी कंपनी शंघाई टनल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसटीईसी) दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस में न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच 5.6 किलोमीटर की टनल और आनंद विहार में भूमिगत स्टेशन बनाने के काम में न्यूनतम बोलीदाता बन कर उभरी है।  एनसीआरटीसी ने लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) जारी कर दिया तो शर्तों के मुताबिक 1095 दिनों में कंपनी को का...

22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, वेटिंग टिकट भी ले सकेंगे यात्री

Image
स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब रेल मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का संकेत दिया है. रेल मंत्रालय से मिल रहे संकेतों के मुताबिक श्रमिक और स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जा सकती हैं. स्पेशल राजधानी ट्रेनों के बाद अब रेल मंत्रालय स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही हो सकेगी. इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तो मिलेगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा, हालांकि वेटिंग टिकटों की संख्या भी तय कर दी गई है. इसके अलावा मौजूदा स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकटें मिलेंगी, ये वेटिंग टिकटें 15 मई से की जाने वाली बुकिंग में मिलेंगी. सीमित संख्या में वेटिंग टिकट भी मिलेगा रेल मंत्रालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक 22 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में बुकिंग का प्रावधान किया है. वेटिंग लिस्ट न सिर्फ अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों में बल्कि दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी मिलेगी. हालांकि ऐसी ट्रेनों की घोषणा अभी नहीं की गई है. रेलवे के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग ...

स्वदेशी v/s विदेशी , देखे इसे और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे (RAJKUMAR DADHICH)

A LIST OF SWADESHI AND VIDESHI(FOREIGN) GOODS बाजार जाने से पहले एक बार लिस्ट पर नज़र डालें , और देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे । जय हिंद जय भारत Swadeshi/Indian Cold Drinks:  Kalimark Bovonto, Rose Drink(Sherbat), Badam Drink, Milk, Lassi, Curd, yoghurt, Chaach, Juice, Lemonade(Nimbu Paani), Coconut Water(Naariyal Paani), Shakes, Jaljeera, Thandai, Roohafza (Hamdard), Rasna, Frooti, Godrej Jumpin, etc Foreign Cold Drinks:  Coca Cola(Coke, Fanta, Sprite, Thumbsup, Limca, Goldpat), Pepsi(Lehar, 7up, Mirinda, Slice) Swadeshi/Indian Soap:  Himalaya, Mysoor Sandal, Cinthol, Santoor,Medimix, Neem, Godrej, Patanjali(Kesh Kanti), Wipro, Park Avenue, Swatik, Ayur Herbal, Kesh Nikhar, Hair & Care, Dabur Vatika, Bajaj, Nyle. Foreign Soap:  Palmolive, HUL(Lux, Clinic, Sunsilk, Revlon, Lakme), Proctar & Gamble(Pantent, Medicare), Ponds, Old Spice, Shower to Shower, Head & Shoulders, Johnson Baby, Vivel. Swadeshi/Indian Toothpaste:  Neem, babool, vicco...

VIZAG GAS LEAK UPDATE : 13 DEAD , 1 CRORE TO DEATH FAMILY , 10 LAKHS TO PEOPLE ON VENTILATORS GOVT SAYS

विशाखापट्टनम   आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह अचानक स्टाइरीन गैस लीक (Styrene Gas leakage) होने से बड़ा हादसा हो गया। एनडीआरएफ ने बताया है कि गैस लीक की इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में हुआ। गांव की एलजी पॉलिमर उद्योग (LG Polymers Industry) में हुए इस हादसे में अभी 800 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। काफी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि अभी भी कई मरीजों की हालत नाजुक है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे। इस गैस कांड के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने ऐलान किया कि प्रत्‍येक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और जो लोग वेंटिलेटर पर हैं उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि अब गैस को बेअसर कर दिया गय...